West Bengal Governor CV Ananda Bose पर यौन शोषण का आरोप Mamata Banerjee ने क्या कहा| वनइंडिया हिंदी

2024-05-03 6

वेस्ट बंगाल (West Bengal Governet) के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (CV Ananda Bose) पर राजभवन की महिला कर्मी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उसने इस मामले में हरे स्ट्रीट थाने (Hare Street Police Station) में लिखित शिकायत दी है. जिसके बाद से बंगाल में भूचाल मचा हुआ है. न्यूज एजेंसी PTI की मानें तो पीड़ित महिला का आरोप है कि वो 24 मार्च को स्थायी नौकरी (Permanent Job) का निवेदन लेकर राज्यपाल के पास गई थी. उसी वक्त राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उसके साथ बदसलूकी की. इतना ही नहीं गुरुवार को फिर यही हुआ तो वो राजभवन के बाहर तैनात पुलिस अधिकारी (Police Officer) के पास शिकायत लेकर गई. उसके बाद केस दर्ज करा दिया है. इसी मामले में अब ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बंगाल के गर्वनर को आड़े हाथों लिया है. साथ ही एक बड़े डर की आशंका भी जता दी है.

mamata banerjee, harassment case on bengal governer, bengal governor, bengal governor CV Ananda Bose, ananda bose harassment allegations, Raj Bhavan employee harassment charges on governor, trinamool congress bengal governor, tmc, tmc attack on bengal governer, बंगाल के राज्यपाल, बंगाल के राज्यपाल सीवीआनंद बोस, आनंद बोस पर यौन उत्पीड़न के आरोप,तृणमूल कांग्रेस, टीएमसी, oneindia hindi, onindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#bengalgovernor #mamatabanerjee #harassmentcaseonbengalgoverner #bengalgovernorCVAnandaBose #anandaboseharassmentallegations #RajBhavanemployeeharassmentchargesongovernor #trinamoolcongressbengalgovernor #tmc #tmcattackonbengalgoverner


~HT.99~PR.87~ED.110~GR.121~